हापुड़, दिसम्बर 26 -- गढ़मुक्तेश्वर। कोतवाली क्षेत्र के नगर में मीरा रेती रोड पर जंगल में प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष मिलने से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। बृहस्पतिवार सुबह लोगों ने जंगल में स्थित ईंख के खेत के पास नाले के अंदर और नाले के बाहर दो प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष पड़े देखे। सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर इंस्पेक्टर मनोज बालियान टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू की। अवशेष काफी समय से पड़े होने की आशंका है, जिससे दुर्गंध भी फैल रही थी। प्राथमिक जांच में मामला अवैध पशु कटान से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने एहतियातन अवशेषों को जंगल में गड्ढा खुदवाकर दबवा दिया है। ताकि किसी प्रकार की बीमारी या संक्रमण का खतरा न रहे। वहीं, पूरे मामले की ...