मुजफ्फर नगर, सितम्बर 12 -- लाख प्रयासों के बाद भी नगर पालिका की बोर्ड बैठक को लेकर एजेंडा तैयार नहीं हो पाया है। जिस कारण बोर्ड बैठक में देरी हो रही है। एजेंडा तैयार न होने पर ईओ डा. प्रज्ञा सिंह ने कडी नाराजगी जताई है। उन्होंने एजेंडा लिपिक को तीन दिन के अंदर सभी विभागाध्यक्षों से प्रस्ताव लेकर एजेंडा तैयार करने के सख्त निर्देश दिए है। कांवड यात्रा के बाद से नगर पालिका प्रशासन बोर्ड बैठक कराने की तैयारियों में जुटा हुआ है। सूत्रों का कहना है कि अगस्त माह के अंतिम सप्ताह या फिर सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में बोर्ड बैठक होने जा रही थी, लेकिन पालिका प्रशासन बोर्ड बैठक के लिए एजेंडा तैयार नहीं कर पाया है। जिस कारण बोर्ड बैठक नहीं हुई है। बताया जाता है कि विभागाध्यक्षों के द्वारा एजेंडा में रखने के लिए प्रस्ताव नहीं दिए गए है। जिस कारण एजेंड...