नैनीताल, जनवरी 3 -- नैनीताल, संवाददाता। नगर पालिका ने फर्जी टूरिस्ट गाइडों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शनिवार को शहर में अनधिकृत तौर पर टूरिस्ट गाइड का कार्य कर रहे युवक को पकड़कर उसका ड्राइविंग लाइसेंस, प्रमाण पत्र जब्त किया गया। पालिका ईओ रोहिताश शर्मा ने बताया, कि मल्लीताल निवासी मोहम्मद यूसुफ शहर में अनधिकृत रूप से बिना अनुमति के टूरिस्ट गाइड का कार्य करता मिला। जिसका गाइड लाइसेंस पालिका अभिलेखों में रिकॉर्ड दर्ज नहीं है। बताया कि मोहम्मद यूसुफ का ड्राइविंग लाइसेंस और प्रमाण पत्र पालिका ने मौके पर जब्त किया है। उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पालिका की टीम ऐसे लोगों पर नजर बनाए हुए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...