बदायूं, जून 3 -- नगर पालिका परिषद बदायूं द्वारा कब्जे में ली गई भूमि पर अराजक तत्वों ने प्रशासन की कार्रवाई को खुली चुनौती दे डाली। पालिका की जमीन पर की गई तारकशी और सूचना बोर्ड को अज्ञात लोगों ने उखाड़ कर गायब कर दिया। मामले को गंभीर मानते हुए राजस्व निरीक्षक एवं नजूल प्रभारी लवि कुमार की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल अपर आयुक्त न्यायिक तृतीय बरेली मंडल द्वारा 31 मार्च 2021 को आदेश पारित किया गया था, जिसमें गाटा 9 बिस्वा भूमि को श्रेणी-5 बंजर घोषित कर नगर पालिका के पक्ष में दर्ज करने का निर्देश दिया गया। आदेश के अनुपालन में 9 मई 2025 को तहसील प्रशासन और नगर पालिका की टीम ने संयुक्त रूप से भूमि का सीमांकन कर तारकशी व सूचना बोर्ड लगाने की कार्रवाई की थी। हालांकि 26 मई को मिली मौखिक सूचना...