रामपुर, दिसम्बर 25 -- मिलक। बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने एक शिकायती पत्र उपजिलाधिकारी को दिया। जिसमें उन्होंने लिखा नगर के कि तीनबत्ती चौराहा के समीप एक पुरानी बिल्डिंग में बैंक संचालित की जा रही थी। बिल्डिंग अत्याधिक ज़र्जर होने के कारण बैंक को बिलासपुर रोड़ स्थानांतरण के दिया गया।लिखा कि नगर पालिका द्वारा उसी पुरानी ज़र्जर बिल्डिंग को तोड़कर उसमें पक्की दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है।उन्होंने युक्त भूमि का स्वामित्य नगर पालिका परिषद का है, तो उसकी खतौनी या इसके सम्बन्ध में अन्य कोई भी अभिलेख जो कि नगर पालिका के पास हैं उसे सार्वजनिक करने की मांग की।आरोप लगाया कि नगर पालिका इसी भूमि पर पक्की दुकानों का निर्माण कराकर उनको भारी भरक़म रक़म में लोगों के लिए आवंटित करने की मंशा बना रही है।जो भी व्यक्ति...