मुजफ्फर नगर, सितम्बर 17 -- कर्मचारियों की हडताल से नगर पालिका का टैक्स, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र आदि कार्य प्रभावित हुआ है। इस मामले में ईओ ने कडा रूख अपनाते हुए लेखाकार समेत तीन कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं उन्होंने इस मामले की प्रतिलिपि स्थानीय निकाय निदेशक और प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय को भी भेजी है। ईओ ने कर्मचारियों की हडताल का दोषी लेखाकार को बताया है। वहीं कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है। ईओ डा. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि जिन कर्मचारियों के वेतन के संदर्भ में हडताल की गयी उनके वेतन आहरण संबंधी प्रार्थना पत्र को गत सप्ताह ही लेखाकार प्रीति रानी को मार्क कर प्रेषित कर दिया गया था। लिपिक गगन महिंद्रा को 15 सितम्बर को ही अपने कक्ष में बुलाकर निर्देशित कर दिया गया था कि कर्मचारियों के वेतन संब...