रुद्रपुर, जुलाई 8 -- गदरपुर। पालिकाध्यक्ष मिंटू गुंबर ने मंगलवार को वार्ड नंबर-तीन में सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। नगर पालिका की ओर से नगर पालिका अध्यक्ष मनोज कुमार और अन्य सभासदों ने वार्ड 3 गांधीनगर में पवन गुप्ता के मकान से सुनील छाबड़ा के मकान तक 175 मी. सीसी मार्ग नाली निर्माण तथा स्लैब 22.31 लाख का निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। दोपहर बाद नगर पालिका अध्यक्ष तथा सभासद ने मिलकर विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया। पालिका अध्यक्ष ने बताया कि भाजपा कि सरकार में विकास कार्य तेजी से बढ़ाया जा रहा है। इस मौके पर हरबंस लाल छाबड़ा, अजय वडाला, सचिन गुप्ता, सलीम बाबा, आकाश कोचर आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...