हाथरस, जुलाई 6 -- हाथरस। शहर के वसुंधरा एन्क्लेव स्थित कैम्प कार्यालय पर नगर पालिका पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी द्वारा नगर क्षेत्र में कार्यरत सभी सफाई सुपरवाइज़रों के साथ एक अहम बैठक की। बैठक के दौरान नगर की सफाई व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पालिका अध्यक्ष ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शहर की स्वच्छता व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सफाई व्यवस्था को प्रभावी एवं सुचारू बनाने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं व्यवस्थित बनाने के लिए संकल्पित है। इस बैठक में नगर के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े सफाई ...