बदायूं, जनवरी 22 -- बिल्सी। नगर पालिका परिषद के ईओ डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बुधवार को पालिका परिसर में सभी कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। कर्मचारियों ने नगर को स्वच्छ, सुंदर व स्वस्थ बनाए रखने का संकल्प लिया। ईओ ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है। उन्होंने कर्मचारियों से अपील की कि वे अपने कार्यक्षेत्र में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाएं। नियमित सफाई, कूड़े का सही निस्तारण और प्लास्टिक के उपयोग में कमी लाकर स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाया जा सकता है। युधिष्ठर सिंह, राजीव शर्मा, निशांत वाष्र्णेय, मोहित मौर्य, अखिलेश कुमार, राजीव सागर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...