गोपालगंज, दिसम्बर 27 -- गोपालगंज,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में पिछले 11 दिनों से लगातार शीतलहर का प्रकोप जारी है। दिन का तापमान सामान्य से नीचे चला गया है, जबकि रात के समय पाला पड़ रहा है। इस बदले मौसम का सीधा असर रबी फसलों पर देखने को मिल रहा है। खासकर आलू, लतर वाली सब्जियां जैसे लौकी, कद्दू, तोरई तथा दलहनी फसलें ठंड और पाले की चपेट में आने लगी हैं। हालात को देखते हुए कृषि विभाग ने किसानों के लिए विशेष सलाह जारी की है। गौरतलब है कि जिले में 1.26 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में रबी फसलों की खेती का लक्ष्य निर्धारित है। अब तक जिले के किसानों ने करीब 60 हजार हेक्टेयर में गेहूं, दलहन व तेलहन की खेती की है। इसके अलावा लगभग 15 हजार हेक्टेयर में आलू और करीब 8 हजार हेक्टेयर में अन्य सब्जियों की खेती की गई है। मौजूदा मौसम का असर सबसे अधिक आलू, लत्तर व...