बागपत, अगस्त 20 -- बड़ौत। नगर पालिका परिषद द्वारा कोताना रोड स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय में टीकाकरण शुरू किया गया है। इसके तहत, पालतू कुत्तों और बिल्लियों को मुफ्त में रेबीज के पीके लगाए जाएंगे। अधिशासी अधिकारी मनोज रस्तोगी ने बताया कि प्रतिदिन राजकीय पशु चिकित्सालय में रेबीज के टीके लगाए जाएंगे। प्रत्येक पशु मालिक वहां जाकर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपने पालतू जानवरों का टीकाकरण करा सकते हैं। इसके लिए पालिका ने सभी पशु मालिकों से अपील की है कि वे अपने-अपने पालतू कुत्तों और बिल्लियों को रेबीज मुक्त करने के इस प्रयास में सहयोग करें। टीकाकरण के लिए प्रति जानवर 10 रुपये का पंजीकरण शुल्क लिया जाएगा और टीका मुफ्त में लगाया जाएगा। डीएम अस्मिता लाल के निर्देश पर समस्त जनपद को रेबीज मुक्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्...