औरैया, दिसम्बर 25 -- औरैया। जिलाधिकारी के सख्त निर्देशों के बावजूद पालतू कुत्तों को सड़कों पर खुला छोड़ने की लापरवाही थम नहीं रही है। गुरुवार को शहर के मुहल्ला बिधीचन्द्र में एक पालतू कुत्ते ने कोचिंग जा रहे बालक पर हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया। मुहल्ला बिधीचन्द्र निवासी शुशील पाण्डेय का 13 वर्षीय पुत्र अंश गुरुवार सुबह कोचिंग पढ़ने जा रहा था। इसी दौरान मुहल्ले में ही एक पालतू कुत्ते ने उस पर अचानक हमला बोल दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने कुत्ते को भगाया और घायल बालक को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। घटना से मुहल्ले में आक्रोश व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...