आगरा, सितम्बर 14 -- थाना जगदीशपुरा क्षेत्र की आस्था नगर कॉलोनी निवासी मीना ने पड़ोसियों के खिलाफ न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि पड़ोसी तेजवीर का पालतू कुत्ता आए दिन उन पर और उनके जानवरों पर हमला करता है। तीन जून को कुत्ते ने उनके पुत्र को काट लिया था, जबकि पूर्व में उनकी भैंस की मौत भी कुत्ते के हमले से हुई थी। मीना का कहना है कि 27 जून की रात करीब 10:30 बजे कुत्ते ने उन पर और उनके बेटे पर हमला किया। शिकायत करने पर भूरी, तेजवीर, सौरभ और गौरव लाठी-डडे लेकर घर में घुस आए और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मीना ने बताया कि लगातार धमकियों से वह भयभीत हैं और पूर्व में की गई शिकायतों पर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा द...