गुमला, जनवरी 25 -- पालकोटप्रतिनिधि। पालकोट थाना क्षेत्र के बघिमा भाया बागेसेरा-नाथपुर रोड पर रविवार दोपहर बाइक और ईंट लदे ट्रैक्टर के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना रविवार दोपहर करीब दो बजे टुकुटोली गांव के समीप हुई। मृतक की पहचान अर्पण एक्का (19) ग्राम झुमका छापर थाना कुरडेग जिला सिमडेगा निवासी के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक रोहित उरांव बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार दोनों युवक बसिया प्रखंड के लुंगटू गांव स्थित अपने रिश्तेदार के घर से लौटकर बागेसेरा होते हुए बघिमा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान टुकुटोली गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे ईंट लदे ट्रैक्टर से उनकी बाइक की सीधी टक्कर हो गई।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अर्पण एक्का की मौके पर...