गुमला, जनवरी 21 -- पालकोट प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में तीन दिनों तक चलने वाले बसंतोत्सव के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर बुधवार को पालकोट थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ विजय उरांव ने की। बैठक में थाना प्रभारी तरुण कुमार ने उपस्थित सभी पूजा समितियों के पदाधिकारियों से उनके-अपने पूजा और कार्यक्रमों की जानकारी ली।थाना प्रभारी तरुण कुमार ने कहा कि पूजा-पाठ व धार्मिक अनुष्ठानों के समय को लेकर कोई विशेष पाबंदी नहीं है, लेकिन मूर्ति विसर्जन के लिए समय सीमा का सख्ती से पालन करना होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी पूजा समितियों को हर हाल में शाम पांच बजे तक विसर्जन करना अनिवार्य होगा। यदि किसी कारणवश निर्धारित समय के बाद विसर्जन किया जाता है, तो उस दौरान डीजे बजाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।बैठक के दौरान बसंतोत्स...