गुमला, जनवरी 25 -- पालकोट, प्रतिनिधि । पालकोट वाइल्ड लाइफ सेंचुरी की रेस्क्यू टीम ने रविवार को पालकोट प्रखंड के खिजुर टोली गांव के समीप से एक घायल जंगली भालू को सुरक्षित रेस्क्यू किया। भालू को प्राथमिक कार्रवाई के बाद इलाज के लिए वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू सेंटर, रांची भेज दिया गया है।मामले की जानकारी देते हुए प्रभारी वनपाल संदीप कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व यह जंगली भालू बसिया प्रखंड के निनाई गांव में एक कुएं में गिर गया था। सूचना मिलने पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर भालू को कुएं से बाहर निकाला। हालांकि रेस्क्यू के दौरान ही वह जंगल की ओर भाग गया था।रविवार को ग्रामीणों ने विभाग को सूचना दी कि एक जंगली भालू घायल अवस्था में पालकोट क्षेत्र के एक आम के बागान में बैठा हुआ है। सूचना मिलते ही पालकोट वाइल्ड लाइफ सेंचुरी की रेस्क्यू टी...