मुरादाबाद, जून 7 -- मुरादाबाद। मंदिर श्री रघुनाथ जी भगवान श्री बांके बिहारी दिनदार पुरा में श्री रघुनाथ जी रामार्चा ट्रस्ट ने भगवान श्री बांके बिहारी की प्रतिमा स्थापना दिवस मनाया। दोपहर में बैंड बाजे के साथ भगवान की पालकी यात्रा निकाली गई। इसके मंदिर पहुंचने पर हवन किया गया। इसके पूर्ण होने पर भजन कीर्तन किया गया। भक्ति भाव से सराबोर होकर श्रद्धालुओं ने नृत्य किया। भगवान को छप्पन भोग लगाए गए। इसके बाद भंडारा आरंभ किया गया। व्यवस्था में जानकी रसोई/ठाकुर श्री रघुनाथ रामार्चा ट्रस्ट के अध्यक्ष पं.राघवेंद्र जोशी सहित गोविंद,रितेश रस्तोगी, रूपम रस्तोगी, जानकी अनुसुइया, विदुषी, संजय अग्रवाल, विपिन गुप्ता, सचिन गुप्ता, सुमित उपाध्याय, अमित अग्रवाल, प्रेम प्रकाश, राकेश अग्रवाल आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...