भागलपुर, सितम्बर 24 -- भागलपुर। मंगलवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन के पार्सल कार्यालय के बाहर बुकिंग के लिए रखे गए सामान को जीएसटी विभाग की टीम अपने साथ ले गई है। इस मामले को लेकर पार्सल कार्यालय के स्टाफ कंचन कुमारी ने बताया कि बुकिंग के लिए आ रहे कुछ सामान को जीएसटी विभाग ने सीज कर जांच कर रही है। पार्सल कार्यालय में अन्य दिनों की तरह ही सामानों की बुकिंग की जा रही है। जीएसटी विभाग की टीम इस मामले को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...