अल्मोड़ा, सितम्बर 20 -- अल्मोड़ा। पार्षद दीपक कुमार के प्रयासों से तल्ला ओढ़खोला वार्ड में वर्षों से रुके नाले का कार्य शुरू हुआ। उन्होंने बताया कि तल्ला ओढ़खोला में नाले की समस्या से कई लोग परेशान चल रहे थे। इसके लिए उन्होंने विधायक मनोज तिवारी को वार्डवासियों के साथ ज्ञापन दिया था। साथ ही नाले के निर्माण की मांग की थी। विधायक के निर्देश पर अब जाकर नाले का कार्य शुरू हो पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...