लखीसराय, जून 11 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले के तीन नगर परिषद क्षेत्रों में पार्षद पद के लिए चुनावी सरगर्मी चरम पर है। सूर्यगढ़ा वार्ड संख्या 13, लखीसराय नगर परिषद के वार्ड संख्या 7 और बड़हिया नगर परिषद के वार्ड संख्या18 में आगामी 28 जून को मतदान होगा। स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। सभी जगहों के लिए वेयरहाउस में इवीएम सीलिंग का कार्य प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में शुरू कर दिया गया है। इस प्रक्रिया में मजिस्ट्रेट और पदाधिकारियों की निगरानी में प्रत्याशियों के सहयोगियों की उपस्थिति में इवीएम सीलिंग कार्य किया जा रहा है। सूर्यगढ़ा वार्ड संख्या 13 में रितु देवी और रेखा देवी के बीच मुकाबला है। लखीसराय नगर परिषद के वार्ड संख्या 7 में मुकाबला अजय कुमार यादव, सुनील कुमार राम, संजय प्रजापति औ...