देहरादून, दिसम्बर 23 -- देहरादून। नगर निगम के पार्षदों ने मंगलवार को मेयर सौरभ थपलियाल और नगर आयुक्त नमामी बंसल से मुलाकात की। सभी ने वार्डों में विकास कार्यों के टेंडर में लोक निर्माण अनुभाग द्वारा मनमानी करने को लेकर आक्रोश जताया। पार्षदों ने कहा कि जो प्रस्तावित कार्यों की सूची लगाई गई है। उनमें कई के आगे वार्ड संख्या अंकित नहीं की गई है। पार्षद भूपेन्द्र कठैत, योगेश घाघट और अन्य पार्षदों ने कहा कि सूची में तत्काल प्रभाव से संशोधन किया जाए। साथ ही मनमानी कर रहे अधिकारी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएं। नगर आयुक्त ने तय बजट से अधिक कार्यों को सूची से हटाने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...