भागलपुर, सितम्बर 19 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। नगर निगम द्वारा विकास योजना के लिए जारी निविदा में अनियमितता को लेकर पार्षदों का एक शिष्टमंडल गुरुवार को नगर आयुक्त शुभम कुमार से मिलकर आपत्ति दर्ज कराई। शिष्टमंडल ने नगर आयुक्त को बताया कि टेंडर जारी करने में काफी लापरवाही बरती गई है। किसी वार्ड में 22 लाख, किसी वार्ड में 40 से 50 लाख, तो किसी वार्ड में एक से डेढ़ करोड़ की राशि का टेंडर निकाला गया है। इससे पार्षदों के साथ-साथ वार्ड की जनता में भी काफी रोष है। इस पर नगर आयुक्त ने पार्षदों से पूछा कि आप लोग क्या चाहते हैं? क्या इसको रद्द कर दिया जाए? उन्होंने कहा कि मैं इस टेंडर को ही रद्द कर देता हूं। इस पर प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि हम लोग विकास के विरोधी नहीं हैं। इसलिए निविदा रद्द करवाने के पक्ष में भी नहीं हैं। हमलोगों को बीच का रास्ता निक...