मुजफ्फरपुर, नवम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट पर चुनावी जंग तेज होती जा रही है। नगर सरकार के वार्ड पार्षद भी सियासी गुणा-भाग में अहम रोल में दिख रहे हैं। नगर निगम के कुल 49 पार्षद कई खेमों में बंट गए हैं। कई पूर्व पार्षद भी अपने समीकरण के अनुसार प्रत्याशियों के लिए जुटे हुए हैं। पार्षदों और पूर्व पार्षदों की खेमेबंदी मुजफ्फरपुर सीट पर असर दिखा सकती है। डेढ़ दर्जन से अधिक पार्षद मुख्यत: तीन उम्मीदवारों कांग्रेस के विजेंद्र चौधरी, भाजपा के रंजन कुमार और निर्दलीय संजय केजरीवाल के लिए मैदान में खुलकर काम करते नजर आ रहे हैं। इस खेमेबंदी का अहम पहलू यह भी है कि निगम की राजनीति में पहले से विधायक विजेंद्र चौधरी और पार्षद केजरीवाल एक-दूसरे के विरोधी रहे हैं। निगम की बैठकों से लेकर आं...