मथुरा, दिसम्बर 30 -- एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे के बाद अब तक 15 शवों की डीएनए जांच के बाद शिनाख्त हो चुकी है, लेकिन पार्वती और भोलू का कहीं पता नहीं चल सका, जबकि बताते हैं कि महिला पार्वती ने बस का शीशा तोड़ अपने बच्चों को निकाला था, लेकिन वह नहीं मिल सकी। अब पुलिस महिला के साथ ही भोलू जहां से बैठकर चले थे। दोनों की सीसीटीवी व अन्य तकनीकी माध्यम से उनकी तलाश कराने में जुट गयी है। वहीं दूसरी ओर लखनऊ लैब से कराई गयी जांच के बाद रिषभ और जेपी वर्मा का डीएनए मिलान होने पर उनके शव परिजनों को सौंप दिये गये। बताते चलें कि 16 दिसंबर की सुबह एक्सप्रेस वे पर बलदेव क्षेत्र में माइलस्टोन- 127 के समीप कोहरे के चलते 13 वाहनों की भिडंत हुई थी। इसदौरान 19 लोगों की हादसे में घायल होने और जलने के चलते मौत हुई थी। तीन की शिनाख्त होने पर शव परिजनों को सौंप दिय...