नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- बालों को खूबसूरत और चमकदार बनाए रखने के लिए उनकी सही समय पर केयर करनी जरूरी है। हफ्ते में दो से तीन बार शैंपू, तेल मसाज, सीरम वगैरह हर कोई आसानी से घर पर कर लेता है, लेकिन बालों को डीप कंडीशनिंग और नरीशमेंट के लिए हेयर स्पा कराना भी जरूरी होता है। कई लोग हर महीने में 1 बार हेयर स्पा करा लेते हैं। हेयर स्पा में बालों को क्रीम लगाकर नरिश किया जाता है और फिर वॉश, सीरम लगाकर सेट किया जाता है। हेयर स्पा ट्रीटमेंट से बाल हेल्दी-शाइनी, स्कैल्प मॉइश्चराइज हो जाती है लेकिन कई औरतों के पास पार्लर जाकर स्पा लेने का समय नहीं होता है। अगर आप भी वर्किंग वुमन हैं और हेयर स्पा का समय नहीं मिल पाता है। तो हम आपको घर पर पार्लर जैसा हेयर स्पा करने का तरीका बता देते हैं। इसकी मदद से आप सैलून जैसा स्पा घर पर अपनी सहूलियत के हिसाब से क...