कोडरमा, मई 29 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय जनता दल का प्रखंड अध्यक्ष चुनाव को लेकर जिले के सभी बीआरओ और एबीआरओ की बैठक गुरुवार को विशुनपुर स्थित राजद प्रधान कार्यालय में हुई। बैठक में राजद के जिला निर्वाचन पदाधिकारी इंद्रदेव ठाकुर समेत सभी प्रखंडों के बीआरओ-एडीआरओ मुख्य रूप से शामिल हुए। राजद के जिला निर्वाचन पदाधिकारी इंद्रदेव ठाकुर ने कहा कि राजद के पार्टी संविधान के अनुरूप झारखंड के सभी जिलों में सांगठनिक चुनाव कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिला में प्राथमिक स्तर पर तीन चरणों मे चुनाव प्रक्रिया अधीन है। इसमें में पंचायत अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष का चुनाव संपन्न होना है। उन्होंने कहा कि फिलहाल कोडरमा में प्रखंड चुनाव 31 मई से 2 जून तक कराना है। प्रखंड चुनाव कराने को लेकर प्रखंड स्तर पर प्रखंड निर्वाचन...