नई दिल्ली, जनवरी 21 -- Amazon Great Republic Day Sale 2026: म्यूजिक लवर्स के लिए शानदार, लेकिन सस्ते में ब्लूटूथ स्पीकर खरीदने का आखिरी मौका है, क्योंकि इस सेल में लिमिटेड पीरियड के लिए वायरलेस स्पीकर पर 70% तक की भारी छूट दी जा रही है। सेल में boAt, Portronics और Zebronics जैसे पॉपुलर ब्रांड के स्पीकर को मात्र 699 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदने का मौका है, वही SBI क्रेडिट कार्ड पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट, Amazon Pay ICICI कार्ड पर 5% कैशबैक और नो-कॉस्ट EMI के बाद स्पीकर की कीमत घटकर 399 रुपये तक हो जाती है। इन स्पीकर्स में 360˚ स्पेशल ऑडियो, IPX5 वॉटर रेसिस्टेंस और NFC पेयरिंग जैसी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी दी गई हैं, जो आपके म्यूजिक और मूवी एक्सपीरिएंस को पूरी तरह बदल देंगी। सेल में ZEBRONICS Astra 35 पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर पर धमाका डील म...