प्रयागराज, जनवरी 14 -- दोस्तों के साथ पार्टी मनाकर मंगलवार देर रात घर लौट रहे जिम संचालक की मोहनी चौराहे के समीप सड़क हादसे में मौत हो गई। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई थी। हादसे में बाइक पर बैठे दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। धूमनगंज थाना क्षेत्र के झलवा निवासी जिम संचालक 30 वर्षीय नवरंग यादव मंगलवार रात अपने दोस्तों के साथ एयरपोर्ट क्षेत्र में पार्टी मनाने गया था। देर रात करीब दो बजे नवरंग अपने मित्र 27 वर्षीय आशुतोष गुप्ता और 26 वर्षीय शौर्य चतुर्वेदी के साथ एक ही बाइक से घर लौट रहा था। पीछे से दूसरी बाइक पर प्रियांशु सिंह अपनी महिला मित्र के साथ चल रहा था। मोहनी चौराहे के पास अचानक बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर से जा टकराई। तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।...