नोएडा, जून 16 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जैतपुर वैशपुर गांव के किशोर की हत्या उसके दोस्तों ने पार्टी नहीं देने पर की थी। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो नाबालिग को अभिरक्षा में लिया है। सूरजपुर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 16 वर्षीय सन्नी रावल 10 जून को घर से बाइक लेकर निकाला था। इसके बाद घर नहीं लौटा। 12 जून को उसकी बाइक खंडेरा गांव के समीप गंग नहर के किनारे लावारिस हालत में मिली। किशोर का शव चार दिन बाद 13 जून को जेवर कोतवाली क्षेत्र के दयानतपुर गांव की नहर में मिला। परिजनों ने गांव के एक दोस्त पर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर एक आरोपी विपिन निवासी बोड़ाकी को गिरफ्तार किया। उसके दो नाबालिग साथियों को भी पकड़ा। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में प...