नई दिल्ली, जून 9 -- नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के एमएलसी खालिद अनवर ने पूर्व सीएम तथा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है। अनवर ने कहा है कि लालू प्रसाद कोई पार्टी नही बल्कि पॉलिटिकल गैंग चलाते हैं जहां हर सदस्य पैसा बनाने में लगा रहता है। इस पार्टी में पैसे लिए जाते हैं। खालिद अनवर के इस बयान पर राजद और कांग्रेस ने पटलवार किया है तो बीजेपी ने अनवर के बयान सपोर्ट करते हुए पूरी पार्टी और लालू परिवार को निशान पर लिया है। मोतिहारी पहुंचे खालिद अनवर ने कहा कि राजद में पैसे लेकर चुनाव में टिकट दिए जाते हैं। पार्टी में हर कोई सदैव इस मौके की तलाश में लगा रहता है कि कैसे पैसा ले लिया जाए। इसमे पूरा लालू परिवार लिप्त है। इस परिवार में एकता नहीं है। लालू जी के बेटे और बेटियों के अलग-अलग सोच हैं। सब की सोच का आधार यह है कि पैसे ज्याद...