आगरा, जुलाई 16 -- लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की समीक्षा बैठक बुधवार को ग्वालियर रोड स्थित एक होटल में हुई। पश्चिम प्रदेशाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के प्रधान सचिव राजीव गोयल व आगरा मण्डल के प्रदेश और मण्डल के सभी जिलाध्यक्ष व पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में साल 2027 के चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करते हुए कहा गया कि 2027 के चुनाव और बिहार में विधानसभा के आने वाले चुनाव को देखते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करना है। तभी हम जीत का परचम फहरा पाएंगे। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि सभी जिलाध्यक्ष अपने जिले की ब्लाक स्तर तक की कमेटी की जानकारी उन्हें दें। हर जिले में ब्लॉक और विधानसभा के पदाधिकारी सभी को मजबूत करने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि आठ अगस्त को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के आदेशानुसार एक ...