गढ़वा, अक्टूबर 12 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। आजसू पार्टी जिला कमेटी के बैठक नवादा मोड़ स्थित उमंग वाटिका के सभागार में जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि गढ़वा जिला प्रभारी बबलू गुप्ता, केंद्रीय सचिव सह जिला प्रभारी विकेश शुक्ला उपस्थित थे। नवनिर्वाचित दोनों जिला प्रभारियों का आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी बबलू ने कहा कि आजसू पार्टी का संघर्ष ही पहचान है। चुनाव के मैदान में हार जीत होती रहती है यह अलग विषय है। पार्टी का विस्तार प्रत्येक दिन चलते रहता है। इसी कड़ी में हम सब को संगठन को मजबूत और सशक्त करने पर बल देना है। विकेश ने कहा कि आजसू पार्टी का गठन ही झारखंड अलग राज्य लेना था जो मिल गया। उसके बाद आजसू पार्टी के कंधे पर जिम्मेवारी ब...