पटना, जनवरी 20 -- कला, संस्कृति एवं युवा मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने नितिन नवीन को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि नितिन नवीन का युवा नेतृत्व, विनम्र मिलनसार स्वभाव, सकारात्मक उर्जा, दीर्घ संगठनात्मक अनुभव और प्रभावी प्रशासनिक क्षमता पार्टी को सदैव मजबूत करेगी। उनका निर्वाचन बिहार का गौरव बढ़ाता है। उनके निर्वाचन से लाखों कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है। इससे पार्टी में एक नए युग की शुरुआत हो गई है। मुझे विश्वास है कि नई जिम्मेदारी के साथ वे राष्ट्रव्यापी स्तर पर संगठन को नई दिशा तथा ऊर्जा प्रदान करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...