प्रयागराज, दिसम्बर 28 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से शहर अध्यक्ष फुज़ैल हाशमी की अध्यक्षता में आनंद भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान आजादी के शहीदों को नमन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राज्यसभा में विपक्ष के उप नेता प्रमोद तिवारी ने कांग्रेसियों को गौरवशाली इतिहास का स्मरण कराते हुए राष्ट्र और पार्टी के समक्ष मौजूद चुनौतियों का डटकर सामना करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल कांग्रेस की विरासत को नकारने और तथ्यों को तोड़-मरोड़कर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में 140 वर्ष पुरानी पार्टी की गरिमा और मूल्यों को पुनः स्थापित करने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं पर है। इस दौरान कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना, कार्यक्रम...