खगडि़या, दिसम्बर 21 -- खगड़िया, नगर संवाददाता जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इंग्लिश टोला बहियार में शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने पार्टी के बहाने घर से बुलाकर एक युवक की हत्या कर दी। मृतक की पहचान मथार गांव के क्षत्री यादव का पुत्र बुल्लक यादव के रूप में की गई है। इधर मृतक की पत्नी सोनी कुमारी ने शनिवार को बताया कि उसके पति को रात में फोनकर पार्टी में बुलाया गया था। रात में जब वह निकला तो देर रात तक घर नहीं लौटने पर किसी अनहोली की आशंका होने लगी। उससे फोन पर संपर्क नहीं हो पा रहा था। शनिवार को उसकी खोजबीन शुरू की। इसके बाद दोपहर बाद कारु मंडल गांव के समीप गेहूं के खेत में शव मिला। शव मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। हालांकि परि...