कोटद्वार, दिसम्बर 18 -- प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने गुरुवार को दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में पार्टी के नव नियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष को उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का परिचय कराते हुए कुमाऊँ अंचल की पारंपरिक लोककला ऐपण से सुसज्जित, स्थानीय महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित शॉल भेंट करते हुए आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में संगठन और अधिक सशक्त एवं गतिशील बनेगा। बताते चलें कि एक दिन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से भेंट के दौरान उत्तराखंड के लोकपर्व रम्माण पर आधारित पुस्तक भेंट की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...