नोएडा, सितम्बर 12 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-39 थाना क्षेत्र स्थित स्टेलर ग्रीन पार्क में टहलने गई युवती के साथ युवक ने छेड़खानी की। विरोध करने पर आरोपी ने युवती के साथ गाली-गलौज भी की। युवती ने मामले की शिकायत थाने में की। सदरपुर कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय युवती ने बताया कि मुकुल नाम का युवक कांशीराम कॉलोनी में रहता है। मुकुल युवती को बीते कई महीने से परेशान कर रहा है। वह युवती से कहता है कि वह सिर्फ उससे बात करे। अगर किसी अन्य युवक से बात की तो युवती और उसके परिवार को मार देगा। युवती जहां भी जाती है, युवक उसके पीछे-पीछे पहुंच जाता है। विरोध करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देता है। युवती बीते मंगलवार को शाम सात बजे के करीब घर के नजदीक स्थित स्टेलर ग्रीन पार्क में टहलने गई थी। उसके साथ अन्य कोई नहीं था। आरोप है कि जब वह पार्क में...