मिर्जापुर, अक्टूबर 11 -- अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका क्षेत्र के पट्टी कला मोहल्ले में निर्माणाधीन पार्क में अनियमितता की शिकायत पर डीएम पवन कुमार गंगवार ने तीन सदस्यीय टीम को मौके पर भेज कर जांच कराई। जांच टीम ने कार्यदायी संस्था सीएनडीएस के सहायक अभियंता से भी पूछताछ की। टीम के सदस्यों ने मौके पर दो नम्बर के ईट का उपयोग करते हुए पाया। जांच के दौरान ही एक ईट कुछ उचांई से जमीन पर गिरी तो वह कई टुकड़ों में टूट गई। यह देख जांच टीम हतप्रभ रह गई। नगर पालिका क्षेत्र के पट्टी कला निर्मलवा पहाड़ के पास साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से सीएनडीएस पार्क का निर्माण करा रहा है। पार्क के निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। सीमेंट और बालू का मिश्रण भी आठ एक का बनाया जा रहा है। इससे पार्क की बाउंड्रीवाल के लिए जोड़ी जा रही दीवाल मा...