धनबाद, सितम्बर 22 -- झरिया। झरिया के चिल्ड्रन पार्क मुख्य गेट के ऊपर दो-दो ट्रांसफार्मर लगे हैं।जो हादसे को आमंत्रित कर रहे हैं। धनबाद जिला लघु उद्योग व्यवसाय संघ के शिवचरण शर्मा ने बिजली विभाग के अधिकारियों से अविलंब दोनों ट्रांसफार्मर को मुख्य गेट के ऊपर से हटाने की मांग की है। कहा है कि यहां पर सुबह शाम मॉर्निंग वॉक करने के लिए सैकड़ो की संख्या में लोग पहुंचते हैं। ट्रांसफार्मर रहने से कभी भी हादसा हो सकता है। दोपहर में बच्चे भी खेलते रहते हैं। ट्रांसफार्मर के नीचे से होकर पार्क में गुजरना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...