मुजफ्फरपुर, जनवरी 1 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नए साल के मौके पर शहर के चार पार्कों में बिजली की वैकल्पिक इंतजाम के तहत जेनरेटर लगाए गए थे। इनमें सिटी पार्क, इंदिरा पार्क, जुब्बा पार्क व अमृत महोत्सव शामिल हैं। किसी तरह की तकनीकी समस्या के तत्काल समाधान के लिए निगम की बिजली शाखा के प्रभारी महफूज आलम मेकेनिक की टीम के साथ सक्रिय रहे। हाल ही में मेयर निर्मला साहू ने निर्देश के बावजूद जेनरेटर की व्यवस्था नहीं होने पर नाराजगी जताई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...