गाज़ियाबाद, जनवरी 11 -- गाजियाबाद, संवाददाता। मॉडल टाउन ईस्ट आरडब्ल्यूए ने रविवार को बैठक में सुरक्षा, सीवर, यातायात जाम, पार्किंग, पेड़ो की कटाई, बेतरतीब बिजली की के तारों आदि विषय पर चर्चा की। बैठक में पदाधिकारियों ने सुविधाओं का रख-रखाव करने वाले स्टाफ की जवाबदेही तय करने की मांग की। आरडब्ल्यूए चेयरमैन कर्नल (सेवानिवृत्त) टीपी त्यागी ने बताया की यहां का कम्युनिटी पार्क अत्यंत दयनीय अवस्था में है। बच्चों के खेलने के बार, स्लाइड्स और झूले टूटे पड़े हैं। चारदीवारी भी जगह-जगह से टूटी पड़ी है। पेड़ों की छंटाई नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि जब भी शिकायत करते हैं, नगर निगम कर्मी तुरंत आते हैं, लेकिन काम पूरा नहीं हो पाता। त्यागी ने कहा कि ये जिम्मेदारी सुपरवाइजर की है। उन्होंने कहा कि नगर निगम को विभिन्न विभागों के सुपरवाइजरों की जवाबदेही तय क...