हापुड़, जनवरी 10 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में गढ़ रोड स्थित देवनंदनी अस्पताल की पार्किंग में खड़ी बाइक के बैग से चोर 1.80 लाख रुपये चोरी कर फरार हो गया। चोरी की घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अस्पताल कर्मचारी ने थाने पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की है। पुलिस सीसीटीवी की जांच कर आरोपी की तलाश कर रही है। गांव हबिसपुर बिगास निवासी निजामुद्दीन ने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि वह गढ़ चुंगी स्थित देवनंदनी अस्पताल में रिशेपशन पर पिछले कई वर्षों से नौकरी करता है। शुक्रवार की शाम करीब चार बजे उसने अपना प्लॉट विक्रय की था। प्लॉट बेचने की एवज में उसे 1.80 लाख रुपये बयाने के रुप में व एक चेक मिला था। चेक उसने अपने पास ही रख लिया था जबकि 1.80 लाख रुपये बाइक में बैग में रख लिए थे। इसके बाद अपनी बाइक अस्पताल की पार्किंग मे...