बस्ती, सितम्बर 27 -- बस्ती। छावनी थानाक्षेत्र में हाईवे स्थित एक रेस्टोरेंट पर मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि 'हिन्दुस्तान नहीं करता है। प्रकरण की छावनी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात रेस्टोरेंट के सामने स्थित जनसेवा केंद्र के पास वाहनों की पार्किंग को लेकर रेस्टोरेंट के कर्मचारी और सीएचसी संचालक के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो लगी। मौके पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई। प्रकरण में सीएससी संचालक फूलडीह गांव निवासी रामचंदर ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि रेस्टोरेंट के कर्मचारी ने उनके साथ पार्किंग के विवाद को लेकर मारपीट की और उनके गले से सोने की चेन लेकर भाग गया। थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद रहा है। सीसीटीवी फुटेज की जांच कर अग्रि...