हाथरस, अक्टूबर 29 -- हाथरस, हिन्दुस्तान संवाद। बूंदाबादी और तापमान में गिरावट के साथ टमाटर के भाव नरम पड़ गए हैं। बीते 24 घंटे में थोक बाजार में टमाटर के साठ रुपये प्रति किलो से चालीस रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए हैं। इस तरह पालक लौकी आदि हरी सब्जियों की कीमतों में पंद्रह से बीस फीसदी की कमी आ गई है। बीते दो दिनों से मौसम में बिगड़ने से मौसमी सब्जियों के खराब होने का डर सता रहा है।यही वजह है कि किसान कम दाम में सब्जियों को मंडी में बेच रहे हैं। टमाटर, धनिया, तोरई, गोभी, मिर्च आदि सब्जियों के दामों में गिरावट आई है। आलू के दाम में ईजाफा हो गया है। इन दिनों आलू की गढाई का काम चल रहा है। इस कारण मंडी में आलू की आवक कम हो गई है। इस कारण आलू के दाम 25 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। - सब्जियों के प्रति किलो के रेट टमाटर 40, बैगन 40, भिंडी 40...