गोरखपुर, जुलाई 16 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए बिजली निगम शहर के 6 उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि करने जा रहा है। साथ ही भटहट स्थित पारेषण केंद्र की भी क्षमता वृद्धि के लिए भी निगम को मुख्यालय से अनुमोदन प्राप्त हो गया है। क्षमता वृद्धि से करीब ढाई लाख उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज और लोडशेडिंग की समस्या से निजात मिल जाएगी। बिजली निगम शहर के तारामंडल, सूरजकुंड, शाहपुर, दुर्गाबाड़ी, इंडस्ट्रियल एस्टेट और मोहद्दीपुर उपकेन्द्र की क्षमता वृद्धि की तैयारी कर रहा है। इससे उपभोक्ताओं को तो लाभ मिलेगा ही साथ ही ओवरलोड से उपकेन्द्रों पर लगे पावर ट्रांसफार्मर के जलने की संभावना नहीं रहेगी। तारामंडल, सूरजकुंड और दुर्गाबाड़ी उपकेन्द्र की क्षमता 20 से बढ़ा कर 30 एमवीए, शाहपुर की क्षमता 30 से बढ़ाकर 40 एम...