मुजफ्फरपुर, सितम्बर 16 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाने से स्थानांतरित हुए अपर थानाध्यक्ष दोरोगा अश्विनी कुमार और महिला हेल्पडेस्क प्रभारी दारोगा अनुपम कुमारी को मंगलवार को अंगवस्त्र देकर विदाई दी गई। इसको लेकर थाना परिसर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान वक्ताओं ने दोनों पुलिस पदाधिकारियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि थाने पर आए पीड़ितों के शिकायत का निदान के लिए वे हमेशा तत्पर रहे। मौके पर पारू पुलिस इंस्पेक्टर मुकेश शर्मा, थानेदार चंदन कुमार, सामाजसेवी विधानचंद्र यादव, मनोज कुमार सहनी, छोटे मुखिया, उमेशचंद्र यादव, विनोद कुमार सिंह, अजय रस्तोगी, सुकुल ठाकुर, मुकेश राम, मुन्ना यादव, सुनील यादव, विजय राय, मुकेश भगत आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...