मुजफ्फरपुर, जनवरी 15 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पारू में बनने वाले जिले के तीसरे औद्योगिक क्षेत्र के लिए जल्द ही सामाजिक प्रभाव का आकलन किया जाएगा। इसके लिए पटना के चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान का चयन किया गया है। संस्थान दो अलग-अलग तारीखों को पारू प्रखंड मुख्यालय पर शिविर लगाकर सामाजिक प्रभाव का आकलन करेगा। पारू प्रखंड के चांदपुर चिऊटाहां, चतुरपट्टी, भोजपट्टी, हरपुर कपरफोड़ा, विशुनपुर सरैया में करीब 700 एकड़ में औद्योगिक क्षेत्र विकसित होना है। इसको लेकर डीएम के प्रस्ताव पर सरकार ने बीते साल ही स्वीकृति दी थी। पारू के चांदपुरा चिउटाहां में 250 एकड़, चतुरपट्टी में 150 एकड़, भोजपट्टी में 95 एकड़, हरपुर कपरफोड़ा में 120 एकड़ और विशुनपुर सरैया में 85 एकड़ जमीन अहिगृहित की जानी है। इसके लिए सामाजिक प्रभाव आकलन किया जाएगा। पारू प्रखंड सभागार ...