मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 22 -- पारू। थाना क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय बाजितपुर गिजास में रविवार की रात चोरों ने स्कूल का ताला काटकर एमडीएम का चावल, आलू और दो एलईडी टीवी, बैट्री, इनवर्टर, गैस सिलेंडर समेत अन्य सामान की चोरी कर ली। चोरों द्वारा सामान को पिकअप पर लोड किया जा रहा था। इसी बीच रास्ते से गुजर रहे पुलिस गश्ती वाहन को देखकर चोर सामान छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने पिकअप सहित उसपर लोड सामान को जब्त कर लिया। मामले को लेकर हेडमास्टर नीरज कुमार ने सोमवार को चोरों के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...