मुजफ्फरपुर, अगस्त 29 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र की मंगुरहिया पंचायत के हीरापुर गांव में गुरुवार देर रात भूमि विवाद में दो गुटों में विवाद हो गया। इस दौरान एक गुट के शंकर राय के पुत्र भोला कुमार (33) के दाहिने पैर में गोली मार दी। परिजन उसे सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से डॉ. पीयूष कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल रेफर कर दिया। गोलीबारी की घटना के बाद से तनाव बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि चंद्रिका राय और शंकर राय के बीच जमीन विवाद चल रहा है। दो दिन पहले भी मारपीट हुई थी। गुरुवार की रात फिर से विवाद शुरू हुआ। इसी बीच भोला कुमार के पैर में गोली मार दी गई। थानेदार चंदन कुमार ने बताया कि परिजनों की ओर से आवेदन नहीं मिला है। एहतियातन गांव में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...