मुजफ्फरपुर, जनवरी 21 -- पारू। प्रखंड कार्यालय परिसर के सभागार में प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड के चुनाव को लेकर बुधवार को नामांकन शुरू हुआ। पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए सात और प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के लिए 50 ने नामांकन किया। सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि कटारू, कमलपुरा, छाप, सिंगाही, रूपनारायणपुर, जगदीशपुर बाया और देवरिया कोठी प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड का छह फरवरी को मतदान होगा। उसी दिन परिणाम भी घोषित किया जाएगा। गुरुवार को नामांकन अंतिम दिन है। 24 और 27 जनवरी को संवीक्षा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...